सिरसा :, 20 मार्च - हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री के.पी.सिंह ने कहा है कि भविष्य में प्रदेश में कहीं भी संवेदनशील जगहों की कवरेज करने वाले पत्रकारों को बॉडी प्रोटेक्टर व हैलमेट उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की दंगे की स्थिति में उन्हें घायल होने से बचाया जा सके।
पुलिस महानिदेशक आज ढाणी गोपाल चौक के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले में घायल हुए पत्रकारों व पुलिसकर्मियों का हाल जानने फतेहाबाद पहुंचे थे।
उन्होंने 15 अगस्त,2017 को होने वाले प्रदेश स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में घायल पत्रकारों को सम्मानित करवाने तथा अपनी तरफ से उन्हें प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र व 5,000 रुपये की राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायल पत्रकारों और पुलिसकर्मियों के ईलाज का सारा खर्च प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा।
नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में घायल पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि दंगाइयों द्वारा तोड़े गए उनके कैमरे, मोबाइल फोन तथा लूटी गई नकदी की भरपाई भी प्रशासन द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार व पुलिस का चौली दामन का साथ है। दोनों को ही कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और जिस बहादुरी से पत्रकारों व पुलिस के जवानों ने दंगाइयों का सामना किया, उसकी वे खुले मन से प्रशंसा करते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल की तरफ से यदि सूझबूझ का परिचय न दिया गया होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। पुलिस महानिदेशक ने दंगे की स्थिति के दौरान पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों विशेषकर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाए गए हौंसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि उस परिस्थिति में जिस नीडरता व साहस का परिचय दिया गया, उसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिस व पत्रकारों पर जान लेवा हमला करने वाले दंगाइयों की पहचान की जा रही है। पुलिस के पास वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है, जिसमें इन असामाजिक तत्वों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ऐसी सूचना थी कि फतेहाबाद सीमा से लगने वाले हिसार जिला के कुछ गांवों से असामाजिक तत्व हथियारों से लैश होकर ढाणी गोपाल चौक पर लगाए गए धरने में पहुंचेगे और स्थिति को बिगाडऩे का प्रयास करेंगे। इसी आधार पर पुलिस ने नाका लगाकर इन लोगों को रोकने की कोशिश की और कहा कि आप सभी यदि हथियार व पत्थर छोडक़र धरना स्थल पर जाना चाहे तो जा सकते हैं, लेकिन उनको यह मंजूर नहीं था और उन्होंने पुलिस बल पर ही हमला बोल दिया।

Post a Comment

أحدث أقدم