-
चन्ने-पूरी और हलवा प्
चंडीगढ़:( )श्री शिरडी साईसेवा मं डल सेक्टर 26 -ई की ओरसे आज ठंडे मीठे जल की छबील,चन्ने-पूरी और हलवा प्रशा द काभंडारे का आयोजन किया गया।जि सका संचालन पूर्णत मंडल कीमहिला इकाई की महिलाओं द्वाराकिया गया ।
छबील और भंडारे के बारे मेंजा नकारी देते हुए मंडल केअध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया किमंडल की ओर से प्रति वर्ष साईसंध्या और ठन्डे मीठे जल कीछबील लगायी जा ती है। हमारामकसद देश की संस्कृ ति कोजीवित रखना है । आज की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में हम सभीभाई-चा रे और अपनी संस्कृति कोभूल कर इ धर उधर के कामो मेंव्यस्त हो रखे है। हमारा उद्देशयभावी पीढ़ीमें भाई चारे औरअपनी संस्कृति को कायम रखनाहै।
उन्होंने बताया की आज छबील,चन् ने-पूरी और हलवा प्रशाद काभंडा रे का आयोजन महिलाओं सेकरवाने का मकसद समाज मेंमहिलाओं की बराबर की भागेदारीको दर्शाना है ।
Post a Comment