· सॉफ्टवेयर में गाड़ी न. डालने से पता लग सकेगा गाड़ी ओनर का मोबाइल न.
· जय स्मार्ट सॉफ्टवेयर के जरिए गाड़ी टो करने व रॉन्ग पार्किंग की समस्या से छुटकारा और ट्रैफिक पुलिस द्वारा मौके पर चालान की प्रक्रिया
चंडीगढ़। सेक्टर-34 में रॉन्ग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने के लिए बीते रविवार ट्रैफिक पुलिस ने एक कार उठा ली थी ,जिसमें एक बच्चा सोया हुआ था जिससे बच्चे के अभिभावक को खासी परेशानी का सामना करना पड़ाइसी समस्या से छुटकारा पाने हेतु एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसमे गाड़ी का न. डालने पर उस गाड़ी के ओनर का मोबाइल न. मिल सकेगा ।
इस बारे में शहर के सोशल वर्कर अरुण गोयल के अनुसार वे पिछले करीब एक साल से इसी प्रकार के सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं जिससे रॉन्ग पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को टो करने से पहले उन्हें फोन किया जा सके ताकिलोगों को भी परेशानी न हो। गोयल का कहना है कि अगर मौके पर वाहन मालिक का मोबाइल नंबर पुलिस या पब्लिक को मिल जाए तो ऐसी परेशानी को दूर किया जा सकता है।
उनका का कहना है कि उन्होंने एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसके जरिए गाड़ी के ऑनर का मोबाइल नंबर पता लगाया जा सकता है ताकि अगर वे रॉन्ग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करे तो उसे फोन कर बुलाया जा सके।उनका कहना है कि वे इस कंसेप्ट को शहर में लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अफसरों से मिल रहे है। गोयल का कहना है कि अगर इस सॉफ्टवेयर के बारे में पुलिस और आम जनता को जागरूक किया होता तो लोगों कोऐसी परेशानी न होती जो मंगलवार को सेक्टर-34 में हुई,। बंसल का कहना है कि ये कंसेप्ट शहर की जनता के हित को देखकर तैयार किया गया है।
-इस कंसेप्ट से खत्म हो सकती है कि पार्किंग प्रॉब्लम...
यूथ इनोवेटिव सोसायटी के चेयरमैन सचिन शर्मा का कहना है कि इस कंसेप्ट से शहर में पार्किंग की प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। अगर लोग रॉन्ग पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर चले जाते हैं। इससे और लोगों को भी परेशानीहोती है। अगर जय स्मार्ट आइडिया के कंसेप्ट पर काम किया जाए तो ये परेशानी काफी हद तक कम की जा सकती है। जो भी रॉन्ग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके जाएगा, उसे कम से कम फोन कर मौके पर बुलाया तो जा सकताहै।
-शहर के लोगों को होगा फायदा...
इस बारे में अग्रवाल परिवार संगठन के प्रधान विजय बंसल का कहना है कि इस सॉफ्टवेयर से भविष्य में आने पार्किंग की समस्या से निजात पाया जा सकेगा और काफी कारगर सिद्ध होगी। इससे न सिर्फ लोगों को बल्किप्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को भी मदद मिलेगी।
-हमारी हर मीटिंग में उठता है पार्किंग का मुद्दा...
चंडीगढ़ हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्षसतीश चन्दर शर्मा का कहना है कि उनकी हर मीटिंग में शहर में बढ़ रही पार्किंग की समस्या पर बात होती है और जय स्मार्ट आइडिया साफ़्टवेयर से शहर में पार्किंग की समस्या कोकाफी हद तक दूर किया जा सकता है।
-पुलिस और प्रशासन साथ दे तो 45 दिनों में शहर को जोड़ देंगे इस सॉफ्टवेयर से...
अरुण गोयल के अनुसार यदि प्रशासन और पुलिस इस सॉफ्टवेयर पर काम करे या समर्थन दे तो वे 45 दिनों में शहर के लोगों को इस सॉफ्टवेयर से जोड़ने की कोशिश करेंगे जिससे लोगों को काफी राहत होगी।
Post a Comment