Chandigarh : पंचकूला स्थित राजीव कॉलोनी में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा राजीव कॉलोनी की तरफ से मौली जागरा में आने वाले सभी रास्तों को सील करने का कार्य शुरू कर दिया गया है । इस मौक़े पर मौली जागरां थाना प्रभारी जुलदान सिंह भारी दल बल के साथ मौली जागरां से राजीव कॉलोनी वाले सभी रास्तों को सील करने में जुटे हुए नजर आए ताकि चंडीगढ़ में पंचकूला की तरफ से कोरोना बीमारी की एंट्री ना हो पाए ।मौली जागरां चंडीगढ़ के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से एक है । थाना प्रभारी जुल्दान सिंह के अनुसार चंडीगढ़ में कोरोना के केसों में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है । उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन के नियमों को सख्ती से लागू किया जाए ।
राजीव कॉलोनी की तरफ से मौली जागरा आने वाले सभी रास्तों को सील
खबरें ऑनलाइन
0
تعليقات
إرسال تعليق