चंडीगढ़ 

आज शिवसेना पंजाब की अहम बैठक 26 जनवरी को तिरंगा मार्च निकालने के लिए मोहाली जिला प्रधान राजेश मलिक जिला उपप्रधान संजीव सिंगला की अगुवाई में हुई 26 जनवरी को शिव सेना पंजाब जिला मोहाली की तरफ से खरड़ में तिरंगा मार्च निकाला जा रहा है तिरंगा मार्च के दौरान हर वर्ग को जागरूक किया जाएगा एक 26 जनवरी का दिन सैकड़ों हिंदुस्तानियों की शहादत देने के बाद मिला है और यह दिन साल में एक बार आता है यह हमें भूलना नहीं चाहिए इस मौके पर मोहाली जिला युवा प्रधान सुशील गुप्ता कानूनी सलाहकार एडवोकेट मनोज शर्मा जी वीडियो प्रभारी करण जैन संदीप बाबा जी सौतल गांव प्रधान कुराली अन्य शिवसैनिक थे

Post a Comment

أحدث أقدم