चंडीगढ़ 

सेक्टर 46-बी चंडीगढ़ में स्थानीय पार्षद एवं पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों द्वारा ओपन एयर जिम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कर्मचारी कल्याण कमेटी के पदाधिकारी जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 46-डी के नागरिकों की चिर परिचित बरसों से पेंडिंग पड़ी मांग को आज पूरा कर दिया गया। 

इससे स्थानीय लोगों को बच्चों को बहुत ही अधिक लाभ होगा। उनकी अपने स्वास्थ्य के प्रति रुचि बढ़ेगी और शरीर चुस्त दुरुस्त रहेगा। इसके लिए उन्होंने स्थानीय पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा नेता श्रीमती रूबी गुप्ता, श्रीमती पूजा बराड़, श्रीमती मीना चड्ढा, श्रीमती सोनम वर्मा, संजीव वर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सुनील कुमार, रमेश धीमान, अशोक कुमार एवं स्थानीय निवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم