चण्डीगढ़ 


 देश भर के साथ-साथ आज चण्डीगढ़ व मोहाली की टैक्स बार एसोसिएशंस के वकीलों ने आज जीएसटी अधिनियम के सख्त प्रावधानों के खिलाफ चण्डीगढ़ व मोहाली में केंद्रीय और राज्य टैक्स कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया व चीफ कमिश्नर, जीएसटी को ज्ञापन भी दिया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व चण्डीगढ़ में चण्डीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट परवीन अनेजा तथा मोहाली टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदर्श वीर सिंह व महासचिव अतुल गुप्ता ने किया। चण्डीगढ़ में सहायक आयुक्त (राज्य कर) और उपायुक्त (केंद्र कर) को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। लगभग 25-30 वकील और चण्डीगढ़ व मोहाली टैक्स बार एसोसिएशंस के सदस्य आज कानून तैयार करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ टैक्स वकीलों  और अन्य पेशेवरों के दर्द और दुख का प्रदर्शन करने के लिए टैक्स कार्यालयों के बाहर एकत्र हुए।


एसोसिएशंस के मुताबिक जीएसटी अधिनियम के लागू होने के बाद से टैक्स वकीलों और व्यापारियों की जीवन स्थिति बदतर हो गई है। जीएसटी कानून बार-बार बदलता रहता है और अधिकारियों द्वारा बार बार नई अधिसूचनाएँ जारी की जाती रहती हैं। कई टैक्स एसोसिएशनस ने पहले एक साथ आकर इस संबंध में वित्त मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन संबंधित अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसलिए अब अखिल भारतीय स्तर पर टैक्स  वकीलों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم