आम आदमी पार्टी के कामों से प्रभावित हो रहे हैं पंजाब के लोग -जरनैल सिंह /हरपाल चीमा
चंडीगढ़,
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों समेत हर वर्ग के हक में डट कर साथ देने वाली आम आदमी पार्टी से प्रभावित हो कर पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी इंचार्ज और दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह, नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा की हाजिरी में आज अकाली दल समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने रिवायती पार्टियों को अलविदा कहते हुए दर्जनों लोगों ने ‘आप’ में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर, विधायक बुद्ध राम, प्रदेश महासचिव हरचन्द सिंह बरसट, प्रदेश खजांची नीना मित्तल व अन्य उपस्थित थे।
अकाली दल की कोर कमेटी के मैंबर और यूथ अकाली दल मालवा जोन-3 के पूर्व प्रधान तरसेम सिंह भिंडर बड़ी संख्या में अपने साथियों समेत आज ‘आप’ में शामिल हो गए। इस मौके उनके साथ भूपिन्दर सिंह संधू, जत्थेदार मलूक सिंह व सतनाम सिंह खालसा पूर्व सीनियर उपाध्यक्ष शिरोमणी अकाली दल लुधियाना, नंबरदार जुझार सिंह प्रधान नंबरदार एसोसिएशन, भरपूर सिंह वार्ड इंचार्ज अकाली दल वार्ड नंबर 14, हरदीप सिंह पलाहा पूर्व प्रधान बी.सी विंग यूथ अकाली दल लुधियाना, हरिन्दरजीत सिंह बंटी प्रधान शोकीपर एसोसिएशन लुधियाना, चरनजीत सिंह सिद्धू पूर्व एसएचओ, परमिन्दर सिंह सीनियर उपाध्यक्ष मालवा जोन यूथ अकाली दल, हैरी संधू सीनियर उपाध्यक्ष मालवा जोन यूथ अकाली दल व पूर्व प्रधान स्पोर्टस यूथ विंग, सन्नी बेदी सीनियर उपाध्यक्ष मालवा जोन यूथ अकाली दल, राजवंत सिंह कटारिया सीनियर उपाध्यक्ष मालवा जोन यूथ अकाली दल और वार्ड नंबर 7 अकाली दल, गगन संधू उपाध्यक्ष लुधियाना, नवदीप शर्मा महा सचिव अकाली दल लुधियाना दर्जनों वर्कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस के इलावा फतेहगढ़ साहिब हलका से रजेश कुमार चरनाथल ठेकेदार और कारोबारी, ओपी इन्दल कनवीनर इंडिया पंजाब रिपब्लिकन पार्टी, प्रधान डा. अम्बेदकर एजुकेशन सोसायटी चण्डीगढ़, कानूनी सलाहकार चण्डीगढ़, जसवंत सिंह संधू प्रधान पंजाब एग्रो फूड ग्रेन निगम लिमटिड, पूर्व जिला शिक्षा अफसर फतेहगढ़ साहिब, मलकीत सिंह उपाध्यक्ष लोक इन्साफ पार्टी मालवा जोन, गुरमेल सिंह सिद्धू स्टेट कनवीनर सांझा मुलाजिम मंच व महा सचिव संयुक्त एसोसिएशन समिति पंजाब एंड यूटी मुलाजिम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस मौके नरिन्दर सिंह संधा पूर्व जिला परिषद चेयरमैन ने अकाली दल छोड़ फिर ‘आप’ शामिल होने का ऐलान किया। ‘आप’ नेताओं ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते कहा कि उनके आने से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पार्टी में शामिल हुए तरसेम सिंह भिंडर ने कहा कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार की ओर से किसानों के लिए किए जा रहे कामों से प्रभावित हो कर आज ‘आप’ में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत की जाएगी।
Post a Comment