मोहाली।
अब मतदाता अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ही अपना वोटर कार्ड हासिल कर पाएंगे। यह सुविधा निर्वाचन आयोग 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस पर देने जा रहा है। यह जानकारी एडीसी व अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी आशिका जैन ने दी। आशिका जैन ने कहा कि http://voterportal.eci.gov.in व वोटर हेल्पलाइन एप https://nvsp.in/ एवं आईएसओ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वोटर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से सह सुविधा दो चरणों में दी जाएगी। पहला चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक का है, जोकि वोटर सूची के संशोधन दौरान नए रजिस्टर्ड हुए वोटरों के लिए है। इनमें वह मतदाता शामिल हैं जो वोटर संशोधन के तहत नवंबर से दिसंबर 2020 के दौरान रजिस्टर्ड हुए हैं और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड करवाया हुआ है। उक्त वोटर अपना रेंफरेंस नंबर उपरोक्त दी गई वेबसाइट पर भरेंगे, जिसके बाद दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके साथ ही वह अपना ई ईपीक डाउनलोड कर पाएंगे।
إرسال تعليق