• खनन माफिया पिछली सरकार में बादल और अब कैप्टन के पसंदीदा बन गए है: हरपाल सिंह चीमा
  • खनन माफिया के खिलाफ आम आदमी पार्टी राज्य भर में आंदोलन करेगी: दिनेश चड्ढा



 चंडीगढ़ 

आम आदमी पार्टी ने राज्य में चल रहे खनन माफिया को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। पार्टी मुख्यालय से जारी संयुक्त बयान में पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा एवं एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने कहा कि पंजाब में खनन माफिया घटने के बजाय बढ़ रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के आशीर्वाद से ही खनन माफिया पंजाब की संपत्ति को लूट रहे हैं और सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाए कैप्टन साहब शाही फार्महाउस में बैठे हैं और अपने विदेशी दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने गृह जिले समेत पूरे पंजाब के माफियाओं चाहे शराब माफिया हो या परिवहन माफिया या ड्रग माफिया, वे सभी माफियाओं को खुद संरक्षण दे रहे हैं।  बेहद आश्चर्य की बात है कि खनन माफियाओं ने नदियों में अपनी खुद की सडक़ों का निर्माण किया और पानी खींचने के लिए पाइप बिछाए, लेकिन कैप्टन सरकार का प्रशासन जानबूझ कर आंखें मूंदे रहा और और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। चीमा ने कहा कि कैप्टन के राज में पिछली शिअद-भाजपा सरकार की तरह ही सरकारी संपत्ति को लूटने का कारोबार जोरों-शोरों से चल रहा है। 

      आप नेताओं ने कहा कि यह कैप्टन की अयोग्यता का ही सबूत है कि सरकार ने स्वीकार किया कि उसने चार साल में मात्र तीन खनन माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किए, जबकि अवैध खनन का मामला कितना ज्यादा है ये किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद धारण करते समय राज्य की संपत्ति की रक्षा की शपथ ली थी, लेकिन अब वे संपत्ति लूटने वाले गिरोह की रक्षा कर रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके साथी कांग्रेस नेता चुनाव के लिए पैसा जुटाने के लिए माफियाओं के साथ मिलकर लूट का धंधा चला रहे हैं।

       आप नेताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्य भर में फैले विभिन्न माफियाओं को जड़ से उखाडऩे में अपनी उचित भूमिका निभाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य की अर्थव्यवस्था दिन-प्रतिदिन लडख़ड़ा रही है और दूसरी तरफ कैप्टन अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए विभिन्न माफिया गैंगों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में माफिया शासन के खिलाफ राज्य भर में आंदोलन शुरू करेगी ताकि सरकार को माफिया उन्मूलन के लिए मजबूर किया जा सके और कैप्टन साहब गहरी नींद से उठ सके।

Post a Comment

أحدث أقدم