कोरोना वायरस अभी हमारे बीच से गया नहीं हैं| अभी भी लोग बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं| देश में अलग-अलग जगहों से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं| वहीं, केरल में तो हालात काफी खराब हो रखे हैं| केरल में ज्यादा संख्या में मिल रहे मामलों को देखकर लगता है कि केरल में कोरोना बुरी तरह से फैल चुका है| इधर, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी खूब जोर पकड़ रही है| फिलहाल, कोरोना को लेकर केंद्र सरकार एकदम अलर्ट है और सरकार ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के रोकथाम उपायों को लेकर निर्देश जारी करने का काम किया है|


केंद्र सरकार में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना के मामलों में सख्त निगरानी रखने की जरुरत है| भल्ला ने कहा कि भले ही देश लेवल पर कोरोना का ग्राफ नीचे नजर आता हो लेकिन लोकल स्तर पर कुछ जगहों पर कोरोना के मामले चिंताजनक स्थिति में हैं| इसलिए जिन जगहों पर भी ऐसी स्थिति बनी हुई है उसे तत्काल कंट्रोल में लाने का काम किया जाए|


फेस्टिव सीजन में ज्यादा अलर्ट रहने की जरुरत …


भल्ला ने कहा कि, आने वाले फेस्टिव सीजन में हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि इस दौरान लोगों की भीड़ ज्यादा जुटती है| ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ सकता है| इसलिए भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए कुछ कदम उठाए जाने चाहिए और अगर जरूरी हो तो भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर सख्त पाबंदियां भी लागू की जानी चाहिए। इसके अलावा हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड से संबंधित व्यवहार के पालन पर खास ध्यान देना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। खास बात यह भी कही गई कि जिन जगहों पर वायरस नहीं फैला है या कम है, वहां भी ध्यान देने की जरुरत है|


Post a Comment

Previous Post Next Post