चंडीगढ़ 4 Nov : आगामी दिनों में सिनेमा घरों का श्रृंगार बनने जा रही पंजाबी फिल्म अर्जुन की शूटिंग वीरवार को शुरु हुई। इसके मुहुर्त के समय बातचीत करते फिल्म के कहानीकार व निर्देशक मनदीप सिंह ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह रोमांस, ड्रामा व भावनात्मिक विषय से भरी हुई है, जोकि पंजाबी सिनेमा के लिए एक मिसाल साबित होगी।
फिल्म में मुख्य अदाकार की भूमिका गायक व अदाकार रोशन प्रिंस निभाएंगे जबकि उनका साथ अदाकारा के रूप में बास्केटबॉल खिलाड़ी प्राची तहिलान देेंगे। इसके अलावा हौबी धालीवाल, सविंदर माहल, निर्मल ऋषि, बीएन शर्मा भी अपनी भूमिका से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म के डायलॉग उनकी कहानी में साथ देने वाले निहाल पुर्बा की लिखित हैं जबकि फिल्म के प्रडयोसर पुनीत चोपड़ा हैं।
फिल्म का संगीत जस्सी कतियाल व गुरचरण सिंह ने तैयार किया है जबकि इसके गीत हैपी रायकोटी, संजय गलौरी, सिमरनजीत सिंह हुंदल, दलबीर सारोबाद ने लिखे हैं। गीत रोशन प्रिंस, नूरां सिस्टर्स, प्रभ गिल, निमरत खेहरा ने गाए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पंजाब, चंडीगढ़ व मलेशिया में की जाएगी, जाेकि एक माह में मुकम्मल कर ली जाएगी। मनदीप सिंह ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म को हर किस्म में दर्शकों की सोच के सारणी बनाने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ता है व उनकी टीम ने इस पक्ष से कोई भी कमी नहीं रहने दी है।
फिल्म के क्रिएटिव प्रड्यूसर राजेश भट्ट ने कहा कि वह अपनी पहली पंजाबी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि यह फिल्म पंजाबी सिनेमा के लिए नई उम्मीद पैदा करेगी। फिल्म के प्रड्यूसर पुनीत चोपड़ा ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम तन-मन से इसकी कामयाबी के लिए काम कर रही हैं। पूरी टीम की योग्यता व मेहनत इस फिल्म को सचमूच सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाएगी।
अदाकार रोशन प्रिंस ने कहा कि फिल्म की कहानी आम फिल्मों से ज़रा हटकर है। आम जिंदगी के बेहद करीब रहने वाली इस कहानी व फिल्म में काम करना उसके लिए भी अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने का नया मौका साबित होगा। अदाकारा प्राची तहिलान ने कहा कि बास्केटबॉल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब वह सिनेमा जगत में अपना भविष्य तय करने के लिए उतरी है व इस फिल्म से उन्हें बेहद उम्मीदें हैं।
फिल्म में मुख्य अदाकार की भूमिका गायक व अदाकार रोशन प्रिंस निभाएंगे जबकि उनका साथ अदाकारा के रूप में बास्केटबॉल खिलाड़ी प्राची तहिलान देेंगे। इसके अलावा हौबी धालीवाल, सविंदर माहल, निर्मल ऋषि, बीएन शर्मा भी अपनी भूमिका से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म के डायलॉग उनकी कहानी में साथ देने वाले निहाल पुर्बा की लिखित हैं जबकि फिल्म के प्रडयोसर पुनीत चोपड़ा हैं।
फिल्म का संगीत जस्सी कतियाल व गुरचरण सिंह ने तैयार किया है जबकि इसके गीत हैपी रायकोटी, संजय गलौरी, सिमरनजीत सिंह हुंदल, दलबीर सारोबाद ने लिखे हैं। गीत रोशन प्रिंस, नूरां सिस्टर्स, प्रभ गिल, निमरत खेहरा ने गाए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पंजाब, चंडीगढ़ व मलेशिया में की जाएगी, जाेकि एक माह में मुकम्मल कर ली जाएगी। मनदीप सिंह ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म को हर किस्म में दर्शकों की सोच के सारणी बनाने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ता है व उनकी टीम ने इस पक्ष से कोई भी कमी नहीं रहने दी है।
फिल्म के क्रिएटिव प्रड्यूसर राजेश भट्ट ने कहा कि वह अपनी पहली पंजाबी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि यह फिल्म पंजाबी सिनेमा के लिए नई उम्मीद पैदा करेगी। फिल्म के प्रड्यूसर पुनीत चोपड़ा ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम तन-मन से इसकी कामयाबी के लिए काम कर रही हैं। पूरी टीम की योग्यता व मेहनत इस फिल्म को सचमूच सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाएगी।
अदाकार रोशन प्रिंस ने कहा कि फिल्म की कहानी आम फिल्मों से ज़रा हटकर है। आम जिंदगी के बेहद करीब रहने वाली इस कहानी व फिल्म में काम करना उसके लिए भी अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने का नया मौका साबित होगा। अदाकारा प्राची तहिलान ने कहा कि बास्केटबॉल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब वह सिनेमा जगत में अपना भविष्य तय करने के लिए उतरी है व इस फिल्म से उन्हें बेहद उम्मीदें हैं।
إرسال تعليق