चंडीगढ़, 5 नवम्बर- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष भर चलना है और इन कार्यक्रमों के माध्यम से अनेक प्रतिभाएं निखर कर सामने आएगी और समाज के अंदर एक नई जागृति का संचार होगा।
यह जानकारी उन्होंने आज सिरसा में आयोजित हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ द्वारा राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए दी।
श्रीमती कविता जैन ने कहा कि हरियाणा सरकार के सभी विभागों का प्रयास है कि युवा शक्ति को सही दिशा व दशा प्रदान करके प्रदेश व राष्ट्र का विकास सुनिश्चित किया जा सके। बच्चों के स्र्वांगिण विकास के लिए प्रत्येक सरकारी विभाग द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं तैयार करवाई जा रही हैं ताकि स्वच्छ व स्वस्थ हरियाणा का निर्माण किया जा सके। विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार विकसित करने के लिए स्कूली स्तर पर गीता व योग को अनिवार्य किया गया है।
श्रीमती जैन ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को कला व संस्कृति से अवगत करवा कर हरियाणवी संस्कृति का प्रचार-प्रसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश वह प्रदेश है जहां पर स्वयं भगवान ने आकर गीता का ज्ञान दिया था। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में बाल कल्याण के लिए अनेक योजनाएं प्रदेश भर में चलाई जा रही है और इनके माध्यम से बच्चों व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए भी सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करके प्रदेश का विकास सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प है। श्रीमती जैन ने भारतीय संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल एवं ओजस्वी नेतृत्व के फल स्वरुप प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति में भी काफी सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपनी बेटियों पर गर्व है और हाल ही में हुए ओलंपिक खेलों में प्रदेश की महिला खिलाडिय़ों ने देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था।
विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागियों ने बड़े ही मनमोहक ढंग से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता अभियान आदि की प्रस्तुति अपने नृत्य, गायन आदि के माध्यम से दी। श्रीमती जैन ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों से खुश होकर इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 500-500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने इससे पूर्व बच्चों द्वारा तैयार की गई रंगोली का भी अवलोकन किया।
इससे पूर्व हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव संतोष अत्रेजा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि श्रीमती कविता जैन बहुमुखी प्रतिभा की धनी है और उनमें एक अच्छे राजनेता वाले सभी गुण विद्यमान है। उन्होंने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के लिए आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि प्रत्येक वर्ष बाल दिवस पर आयोजित होने वाली इन जिला, जोनल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हजारों बच्चे अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाते हैं।
श्रीमती कविता जैन ने सिरसा के कस्तुरबा गांधी वृद्धाश्रम में डा. आर.एस. सांगवान ब्लॉक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने द सिरसा वेलफेयर सोसायटी को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की जिसमें से 5 लाख रुपये कस्तुरबा गांधी वृद्धाश्रम के लिए तथा 5 लाख रुपये दिव्यांगों के लिए खर्च किये जाएंगे।
इस अवसर पर अनुशासन समिति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल, मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सलाहकार श्री जगदीश चोपड़ा, महिला विकास निगम हरियाणा की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, हरियाणा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के सदस्य श्री रत्नलाल बामणिया, नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, रजिस्ट्रार प्रो. आसीम मिगलानी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, चंडीगढ से एडोपशन अधिकारी पूनम, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमीर चंद मेहता, पूर्व विधायक श्री मनीराम केहरवाला, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्याम बजाज, श्री मनीश सिंगला, श्री राजेन्द्र सिंह देसूजोधा, जिला महामंत्री श्री प्रदीप रातुसरिया, श्री रोहताश जांगड़ा, श्री राजबीर गोदारा, श्री हनुमान कुंड्डु, प्रदेश सचिव युवा मोर्चा श्री विनोद स्वामी, श्री जगत कक्ड़, श्री बलवान जांगड़ा, श्री कपिल सोनी, श्रीमती आशा रानी, श्री हितेश खुराना, श्री सागर केहरवाला सहित स्कूली बच्चे, अभिभावक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
إرسال تعليق