नियमों की उड़ रही है सरेआम धज्जियां
चंडीगढ़ जनवरी: ट्राईसिटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले रॉक गार्डन की खूबसूरती में इन दिनों ग्रहण लगा हुआ है इसका कारण है कि रॉक गार्डन की पार्किंग में धड़ल्ले से चल रही है। जिस कारण हर जगह गंदगी के ढेर व बदबू के कारण रॉक गार्डन में आने वाले टूरिस्ट मेें काफी रोष पाया जा रहा है। कई बार इन्हें हटाने के बावजूद भी
ये बाज नही आते। पार्किंग में हर रोज रेहड़ी फड़ी वालों ने अपने रोजगार को जरिया बना लिया है, जगह जगह इनकी सजी दुकानों के कारण पार्किंग में हर जगह कारों, मोटरसाईकल सवारों को आने जाने में बडी परेशानियों का सामना करना पडता है। कई बार प्रशासन द्वारा फटकार लगाने के बावजूद भी रेहड़ी फड़ी वालों के हौंसले इतने ज्यादा बुंलद हो गए है कि वो सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी मर्जी से जहां मन करे वहां पर अपनी दुकान सजाकर बैठ जाते है।
ये बाज नही आते। पार्किंग में हर रोज रेहड़ी फड़ी वालों ने अपने रोजगार को जरिया बना लिया है, जगह जगह इनकी सजी दुकानों के कारण पार्किंग में हर जगह कारों, मोटरसाईकल सवारों को आने जाने में बडी परेशानियों का सामना करना पडता है। कई बार प्रशासन द्वारा फटकार लगाने के बावजूद भी रेहड़ी फड़ी वालों के हौंसले इतने ज्यादा बुंलद हो गए है कि वो सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी मर्जी से जहां मन करे वहां पर अपनी दुकान सजाकर बैठ जाते है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन रेहड़ी फड़ी वालों को रॉक गार्डन के ही जई व सुपरवाईजर की सह मिली हुई है और पता चला है कि ये दोनो ही रेहड़ी फडी वालो से खूस तक खाते है जिससे वे इन्हे जहां चाहे वहां पर रेहड़ी लगाने को कह देते है।
Post a Comment