चंडीगढ़ । 25 मार्च को रामनवमी के अवसर पर नूरा बहनें सेक्टर 29 स्थित साई मंदिर में भजन संध्या करेंगी । हर वर्ष की तरह साई मंदिर धाम रामनवमी के कार्यक्रम धूमधाम से मनाने जा रहा हैं । रामनवमी के अवसर पर पहले नवरात्र 18 मार्च को बाबा की भव्य पालकी का भी आयोजन किया जा रहा है ।
18 मार्च को प्रातः 7 बजे मंदिर परिसर से बाबा की पालकी निकलेगी । जो की चंडीगढ़ में 60 भक्तों के घरों एवं जीरकपुर में 15 भक्तों के घरों में जायेगी । बाबा उस दिन रात्री विश्राम सेक्टर 44 स्थित ब्रिटिश स्कूल परिसर में करेगी। यही पर लंगर का आयोजन भी होगा ।
25 मार्च को रामनवमी के दिन प्रातः 4.45 पर मंदिर के किवाड़ खुलेगे । प्रातः 5.15 बजे बाबा की काकड़ आरती होगी । 6 बजे बाबा का मंगल स्नान होगा जो पुरुष भक्तों द्वारा करवाया जाएगा । 8 बजे से बाबा का साई सचित्र का पाठ आरम्भ होगा जो शाम 6 बजे बाबा की धूप आरती से पूर्व सम्पन होगा । 7.30 बजे नूरा बहनों द्वारा साई भजन संध्या प्रस्तुत होगी । रात 9 बजे बाबा को भोग अर्पण के बाद लंगर का आयोजन होगा ।
إرسال تعليق